पंजाब के बठिंडा में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। परसराम नगर की गली नंबर-12/7 में बाइक पर सवार करीब 6 हमलावरों ने एक युवक को निशाना बनाया। हमलावरों ने तलवारों से युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान राहुल (28) के रूप में हुई है। राहुल ने बताया कि हमलावर चिट्टा बेचने वाले थे। जब वह घर से निकला, तो कुछ दूरी पर उन्होंने उसे रोका और कार मांगी। मना करने पर हमलावरों ने उस पर तलवारों से हमला कर दिया और कार व फोन लूटकर फरार हो गए। नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वॉलंटियर अतुल जैन और सौरव छाबड़ा एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल राहुल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी हरजीवन सिंह वीआईपी ड्यूटी पर होने के कारण उपलब्ध नहीं थे।