पंजाब के बठिंडा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव जोधपुर रूमाना स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर तैनात सुरक्षा गार्ड से बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाश 12 बोर की राइफल और बैग लूटकर फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस मामले की जांच कर लुटेरों की तलाश कर रही है। घटना सुबह 2 बजे की बताई जा रही है। बठिंडा के गांव जोधपुर रूमाना स्थित एलायंस पेट्रोल पंप पर रात करीब दो बजे पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और सुरक्षा गार्ड की राइफल लूटकर फरार हो गए। सेना से रिटायर है सुरक्षा गार्ड पेट्रोल पंप के मैनेजर यादविंदर सिंह ने बताया कि उनका सुरक्षा गार्ड, सेना से रिटायर है और पिछले दो महीने से काम कर रहा है। वह रात के समय ड्यूटी पर तैनात था। बाइक सवार तीन बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं और सुरक्षा गार्ड से राइफल लूटकर फरार हो जाते हैं। वारदात की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी नरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने कहा है कि हम घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। अलग-अलग टीमें काम कर रही है।