बठिंडा में आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया है। इसलिए अमित शाह देश भर से माफी मांगे। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ अपशब्द बोले हैं। जिसको सुनकर हर एक हिंदुस्तानी को दुख हुआ है। सभी हिंदुस्तानी यह मांग करते हैं कि देश के गृहमंत्री अमित शाह को यह शब्द वापस लेने चाहिए। दलित और महिलाओं पर अत्याचार- गर्ग उन्होंने कहा कि बीजेपी की मानसिकता है, जहां कहीं भी बीजेपी की सरकार है, दलित और महिलाओं पर अत्याचार होता है। 1997 में अरुण शोरी जी जो लेखक थे बहुत साल राज्यसभा मेंबर रहे है। उन्होंने अपनी किताब में लिखा था कि बाबा साहब अंग्रेजों के मोहरें हैं, हम सभी को पता है अंग्रेजों से माफी किन लोगों ने मांगी है और 92 साल अंग्रेजों के समय अपने दफ्तर में झंडा तक नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि जो शब्दावली अमित शाह ने बरती है, इनकी मानसिकता को दर्शाती है। मुझे याद है कि बाबा साहेब ने कुछ शब्द कहीं बोला था कि संविधान अगर गलत भी हो और वह अच्छे लोगों के हाथों में होगा तो सुरक्षित होगा, अगर संविधान कितना भी अच्छा हो अगर गलत लोगों के हाथों में होगा तो उसे कोई बचा नहीं सकता। आज हमारे मुल्क में यही हो रहा है।