बठिंडा में आज एक एएसआई पर बाइक चोरों ने धारदार हथियार से घायल कर दिया। कैनाल एरिया थाने में तैनात एएसआई नरिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बाइक चोरी कर भाग रहे हैं। एएसआई ने जब संदिग्ध बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया, तो उनमें से एक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई की बांह पर गंभीर चोट आई है। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अलग-अलग टीमों को आरोपियों की तलाश में लगा दिया है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिविल अस्पताल के डॉ. सुमित महाजन के अनुसार घायल एएसआई का इलाज चल रहा है। एसपी सिटी नरिंदर सिंह भी अस्पताल पहुंचकर एएसआई के स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं।