अमृतसर | दुर्ग्याणा के बड़ा श्री हनुमान मंदिर में श्री सालासर परिवार की तरफ से हनुमान जी के जन्मोत्सव मनाया। सुबह भक्तों ने श्री हनुमान जी को जन्मोत्सव पर फूलों के गुलदस्ते भेंट किए। पंडितों ने बड़ा हनुमान जी का सुंदर शृंगार किया। जबकि शाम को सालासर परिवार द्वारा हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया। जिसमें कई भक्तों ने आकर श्री हनुमान जी के आगे माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। शाम 6 से देर रात तक चले संकीर्तन में शहर की भजन मंडलियों ने प्रभु का गुणगान किया। इसी दौरान हनुमान जी को छप्पन भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। भजन गायकों ने गणेश वंदना से संकीर्तन शुरु करके ‘वीर हनुमाना अति बलवाना’ और ‘दुनिया में देव हजारों है बजरंग बली का क्या कहना’ भजन गाए।