बड़ौदा ने 20 ओवर में 349 रन बनाए:37 छक्के और 18 चौके लगाए, भानू पानिया की सेंचुरी; भुवनेश्वर ने हैट्रिक ली

बड़ौदा ने टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। टीम ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में 349 रन बनाए। बड़ौदा से भानू पानिया ने 51 बॉल पर नाबाद 134 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 15 छक्के जमाए। बड़ौदा ने इंदौर में खेले गए मुकाबले को 263 रन के बड़े अंतर से जीता। टीम ने पारी में 18 चौके और 37 छक्के लगाए। यानी बाउंड्री से कुल 294 रन बने, जो टी-20 इतिहास में चौकों-छक्कों से बने सबसे ज्यादा रन भी रहे। ग्राफिक्स में जानिए कैसे बना सबसे बड़ा स्कोर जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड तोड़ा
बड़ोदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने गुरुवार सुबह टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 349 बनाए। जवाब में सिक्किम टीम 86 रन ही बना सकी। बड़ौदा ने जिम्बाब्वे के 344 रन का रिकॉर्ड तोड़ा। जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ इसी साल अक्टूबर में यह स्कोर बनाया था। भारत का टी-20 में बेस्ट स्कोर 297 रन है, टीम ने अक्टूबर में ही बांग्लादेश के खिलाफ यह स्कोर बनाया था। भानू पानिया ने 263 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
बड़ौदा की ओर से भानू पानिया ने नाबाद 134 रन की पारी खेली। उन्होंने 51 बॉल पर 262.74 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 15 छक्के जमाए। भानू 92 रन के टीम स्कोर पर ओपनर अभिमन्यु राजपूत (17 बॉल पर 53 रन) के आउट होने के बाद उतरे थे। उन्होंने शिवालिक शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 बॉल पर 94 और विष्णु सोलंकी के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 बॉल पर 88 रनों की साझेदारियां कीं। भानू ने 82% रन बाउंड्री से बनाए
भानू ने 134 में से 110 रन बाउंड्री के जरिए बनाए। यानी उनके 82% रन बाउंड्री से आए। उन्होंने दौड़कर महज 24 रन बनाए, जिनमें एक ही डबल शामिल रहा। भानू की पारी से बने रिकॉर्ड… भानू शतकीय पारी से ट्रेंड पर आए
सिक्किम के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले भानू पानिया चर्चा में हैं। उन्होंने 51 बॉल पर नाबाद 134 रन बनाए। नीचे देखें गूगल ट्रेंड सोर्स : गूगल ट्रेंड ———————————— टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… IPL की ब्रांड वैल्यू ₹1 लाख करोड़ दुनिया की सबसे पॉपुलर टी-20 क्रिकेट लीग IPL की टोटल ब्रांड वैल्यू पिछले साल के मुकाबले 13% बढ़कर 12 बिलियन डॉलर यानी 1.01 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। ब्रांड वैल्यूएशन करने वाली कंपनी ब्रांड फाइनेंस की नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *