बदमाशों को होटल में खाना नहीं मिला तो कैंपर चढ़ाई:आधी रात तोड़फोड़ की और स्टाफ को पीटा; सुमेरपुर पुलिस जांच में जुटी

पाली के एक होटल में देर रात खाना नहीं मिलने पर बदमाशों ने तोड़फोड़ की और होटल का गेट तोड़कर गाड़ी ऊपर चढ़ा दी। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना को लेकर पीड़ित ने सुमेरपुर थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनसे उसे आगे भी जान का खतरा है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है। सुमेरपुर थाने के SHO भारत सिंह रावत ने बताया- पोमावा गांव निवासी महावीरसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि 14 दिसंबर की रात करीब पौने 12 बजे वह अपने स्टाफ के साथ होटल RJ-55 में सो रहा था। इतने में होटल के बाहर के गेट को जोर-जोर से बजाने की आवाज आई। जब उठ कर दीवार के ऊपर से देखा तो 2 कैंपर और एक अन्य गाड़ी खड़ी थी। उसमें सवार युवकों ने कहा की खाना खिलाओ। जब उसने बोला कि खाना बंद हो गया है। तो नाराज होकर युवकों ने कैंपर से होटल का दरवाजा तोड़ दिया और कैंपर होटल कम्पाउंड के अंदर घुसा दी। रिपोर्ट में बताया- कैंपर में मोरडू गांव निवासी रविन्द्र सिंह पुत्र मूलसिंह, विक्रमसिंह पुत्र पुरणसिंह, अरविंदसिंह पुत्र दलपतसिंह व अन्य तीन लोग थे। आरोपी गाड़ी से उतरे और खाना नहीं देने की बात को लेकर नाराजगी जताते हुए होटल का काउंटर, कुर्सिया तोड़ दी और वहां खड़ी एक बाइक को भी टक्कर मारी। उसने उन्हें टोका तो मारपीट की। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर होटल का अन्य स्टाफ भी जागा तो आरोपी वहां से चले गए। आरोपियों ने जान से खत्म करने की भी धमकी दी। रिपोर्ट में पीड़ित ने आरोपियों से अपनी जान का खतरा बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *