बदरैठा फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार:एक महीने पहले हुई घटना में महिला को लगी थी गोली

धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बदरैठा में करीब एक महीने पहले हुई फायरिंग और जानलेवा हमले के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान एक महिला को गोली लगी थी। यह कार्रवाई धौलपुर एसपी विकास सांगवान और एएसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर की गई। राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान महेश पुत्र अतरसिंह (36) के रूप में हुई है, जो विक्रमपुरा बदरैठा, थाना कंचनपुर, जिला धौलपुर का निवासी है। वह हत्या के प्रयास सहित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं में वांछित था। जमीनी विवाद में हुआ था हमला
यह घटना 11 नवंबर को हुई थी। गुड्डी निवासी बदरैठा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, बदरैठा गांव में जमीनी विवाद को लेकर अवधेश, अजय, जोगेश और अन्य आरोपियों ने प्रार्थीया के परिजनों पर हमला किया था, जिससे प्रार्थीया पक्ष के अतरा को गंभीर चोटें आई थीं। दोनों पक्षों के 8 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में अब तक दोनों पक्षों से कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाठियां और एक 12 बोर की बंदूक भी जब्त की है।
इस कार्रवाई को वृत्ताधिकारी धौलपुर ग्रामीण सैपऊ अनूप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कंचनपुर रामकिशन यादव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। टीम में फतेह सिंह एएसआई, पूरनमल कांस्टेबल (1045) और शैलेंद्र सिंह कांस्टेबल भी शामिल थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *