बदहाली:एक क्लास रूम में प्रायमरी-मिडिल की 8 कक्षाएं

कोयलीबेड़ा ब्लॉक ग्राम पंचायत प्रेमनगर स्थित पीवी 122 की प्राथमिक और माध्यमिक शाला बदहाल हालत में पहुंच चुकी है। यहां एक ओर स्कूल भवन कंडम हो चुका है वहीं दूसरी ओर प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। ग्रामीणों ने इस अव्यवस्था को जल्द सुधार ने की मांग की है, नहीं तो स्कूल में ताला जड़ने की चेतावनी दे दी है। प्राथमिक और माध्यमिक दोनों शाला भवनों की छतें टपक रही हैं। प्लास्टर झड़ रहा है और दो कमरों की छत की छड़ें तक निकल चुकी हैं। हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है। केवल माध्यमिक शाला का एक ही कमरा आंशिक रूप से ठीक है। वहीं से सभी प्राथमिक की पांच तथा माध्यमिक की तीन कुल आठ कक्षाओं का एक साथ संचालन किया जा रहा है।
इसके अलावा प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका सन्नो सलाम बीते तीन वर्षों से कांकेर के कोदाभाट शाला में अटैच थी। एक माह पूर्व अटैचमेंट समाप्त कर उन्हें मूल शाला में लौटने का आदेश जारी किया गया, लेकिन अब तक उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है। तीन साल से गांव की प्राथमिक शाला का संचालन एक शिक्षक के भरोसे हो रहा था। नाराज ग्रामीणों ने अटैक शिक्षक का अटैचमेंट समाप्त करने के लिए कई बार आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पूर्व की सरकार ने भी अटैचमेंट निरस्त करने का आदेश जारी किया, लेकिन यह शिक्षिका अपनी मूल शाला में नहीं लौटी। वर्तमान में भी शिक्षिका नहीं लौटी है। ग्रामीणों का आशंका है कि वह फिर स्कूल नहीं आएगी, जिसका खामियाजा स्कूल के बच्चों को भुगतना पड़ेगा। बीईओ देवकुमार शील ने जानकारी दी कि शिक्षिका का वेतन रोक दिया गया है। सरपंच रमेन मंडल, शाला विकास समिति की अध्यक्ष जमुना साना और ग्रामवासी सुजीत मंडल, समरेश चकवती, असीन मंडल सहित अन्य लोगों ने स्पष्ट किया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर शिक्षिका की नियुक्ति और स्कूल भवन की मरम्मत की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे स्कूल में तालाबंदी करेंगे। ग्रामीणों ने बताया की स्कूल की अव्यवस्था से परेशान अभिभावकों ने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजना शुरू कर दिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *