लुधियाना|जय मां भ्रामरी देवी लंगर सेवा समिति की तरफ से 9वां विशाल भंडारा अग्रवाल धर्मशाला बनभौरी धाम हिसार हरियाणा में लगाया जा रहा है। भंडारा सामग्री रवाना करने से पूर्व श्री विश्वनाथ मंदिर जमालपुर कॉलोनी में पं. दलवीर शर्मा व प्रदीप शर्मा द्वारा समिति सदस्यों को पूजा अर्चना करवाई। पवन शर्मा व धर्मेन्द्र शर्मा भंडारा सामग्री ले जाने वाले ट्रक को रवाना किया गया। अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि 30 मार्च से 2 अप्रैल तक सुबह 6 से 12 बजे तक भंडारा लगेगा। इस मौके पर जय भगवान गोयल, ईश्वर मित्तल, इंदरजीत बांसल, सुनील सिंगला, संजीव गर्ग, राजेश जैन, प्रताप कांसल, सतीश गर्ग, पवन कांसल, पवन गोयल आदि मौजूद रहे।