भास्कर न्यूज| गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र बनियाडीह से अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर अवैध कोयला लदे 25 बाइक को जब्त कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि पुलिस को आते देखकर 50 से अधिक बाइक वाले भाग निकले। पुलिस ने कबरीबाद, ओपेन कास्ट माइंस में छापेमारी कर 24 के आस-पास अवैध कोयला खनन के सुरंगों को ध्वस्त किया। एसपी डॉ. विमल कुमार को लगातार सूचना मिल रही थी कि कबरीबाद, ओपेन कास्ट मांइस से प्रतिदिन तीन बजे रात्री से ही बड़ी संख्या में अवैध कोयला एक बाइक पर 5 क्विंटल से अधिक बोरा में लादकर बेंगाबाद, जमुआ, राजधनवार, तिसरी, गांवा ,देवरी, बगोदर में ऊंचे दाम पर बेचने ले जाते हैं। एसपी ने मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को सीसीएल क्षेत्र मेंं छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। निर्देश पर थाना प्रभारी ने थाना एसआई संजय कुमार, बुद्धेश्वर उरांव, एएसआई राहुल कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ सीसीएल क्षेत्र के कबरीबाद व ओपेन कास्ट माइंस में छापेमारी की ।