बयाना में रविवार को शाम तेज बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे। इससे क्षेत्र में पकी खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बयाना क्षेत्र के फरसो, बीरमपुरा, सालाबाद समेत दर्जनों गांवों में करीब 15 मिनट तक 20-25 ग्राम वजन के ओले गिरे। इससे खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई। सरसों की पकी फसल की फलियां टूटकर गिर गईं। गेहूं और चने की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। किसान योगेंद्र चौधरी और लालहंस कसाना के अनुसार, शाम करीब 7 बजे अचानक मौसम बदला। आसमान से ओलों की बौछार शुरू हो गई। फसलों के बिछ जाने और दाने झड़ने की आशंका से किसान चिंतित हैं। किसानों ने प्रशासन से फसलों के नुकसान का सर्वे कराने और मुआवजा देने की मांग की है। कृषि विभाग के उपनिदेशक सुरेश गुप्ता ने कहा कि सर्वे कराकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में फिर मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। प्रशासन ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है।