बरकत-नगर में 95 किमी/घंटा की रफ्तार से कार का सीसीटीवी:बाइक को कुचला, RAS अभ्यर्थी की मौत, बहन को विदा करके आ रहा था

जयपुर के बरकत नगर की तंग गलियों में सोमवार रात्रि एक तेज रफ्तार कार ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। यह हादसा 90-95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हुआ, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक कैब चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान चूरू निवासी सुनील के रूप में हुई है। मामले में सीसीटीवी सामने आया है। बजाजनगर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सुनील के भाई मनफूल ने शिकायत में बताया कि सुनील जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह ट्रेन से जयपुर आया था और बाइक कैब से गोपालपुरा स्थित अपने पीजी जा रहा था। सुनील एक होनहार छात्र था, जिसने वीडियो (VDO) समेत कई परीक्षाएं पास की थीं। वह दो बार आरएएस (RAS) प्री परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुका था और मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटा था। मनफूल ने बताया कि 15 दिन पहले ही सुनील की छोटी बहन की शादी हुई थी, जिसके लिए वह चूरू गया था। सोमवार देर रात वह चूरू से जयपुर लौटा था और पीजी जाते समय ही कार चालक ने उसे कुचल दिया। सुनील ने पिछले साल VDO भर्ती परीक्षा भी पास की थी, लेकिन कंप्यूटर डिप्लोमा न होने के कारण उसका चयन नहीं हो पाया था। इस बार दी गई परीक्षा का परिणाम 10 दिसंबर को आने की संभावना थी। मनफूल ने यह भी बताया कि सुनील 13 मई को आरएएस की तैयारी के लिए जयपुर आया था। जिस कार से यह हादसा हुआ, उसमें एक महिला सहित तीन लोग सवार थे। पुलिस को आशंका है कि चालक नशे में था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *