बरगवां की पावन भूमि पर पहुंचे शंकराचार्य शारदानंद सरस्वती

बरगवां की पावन भूमि पर पहुंचे शंकराचार्य शारदानंद सरस्वती
अनूपपुर।
बरगवां अमलाई सोड़ा फैक्ट्री ग्राउंड में चल रहे शिवमहापुराण कथा का छठा दिन 12 दिसम्बर का दिन बहुत उत्साह से भरा एवं भक्तिमय रहा क्योंकि बरगवां की पुण्य भूमि को और पुण्य करने यहां श्री श्री 1008 श्री शंकराचार्य श्री शारदानंद सरस्वती महाराज कांगड़ा पीठाधीश्वर हिमाचल प्रदेश का पदार्पण हुआ जहाँ हनुमान मंदिर बरगवां नाथ स्वामी के दर्शन किये वहां शाल श्रीफल से मंदिर के पुजारी द्वारा स्वागत किया गया साथ ही स्वागत में सभी ने रैली निकाल बरगवां नाथ स्वामी हनुमान मंदिर तक गए अतिसबाजी के साथ ढोल बैंड बाजे से स्वागत किया गया भव्य साज सज्जा हुई फूलों को बिछाते हुए लोगो ने पलके बिछाए इंतजार किया और भव्य दिव्य दर्शन प्राप्त कर सभी धन्य हुए।शिवमहापुराण कथा में कथावाचक पण्डित सोमनाथ शर्मा को सुनने रोज लोग पहुंच रहे है लेकिन कल का दिन सभी का और भी भक्तिमय हुआ क्योंकि शंकराचार्य के दर्शन मात्र से सकल संकट का नाश हो जाता है।कथा स्थल में शंकराचार्य द्वारा कीमती समय मे माँ से जुड़ी हुई बाते सभी को बताई और बताये की भारत भूमि क्यों श्रेष्ठ है क्योंकि यहाँ माँ हमे अपने गोद मे ली हुई है कभी माँ का अपमान न करें माँ से बढ़कर कोई नही है और प्रवचन देते हुए शंकराचार्य भी भावुक हुए माँ की महिमा भारत भूमि और सनातन धर्म से जुड़े रोचक बाते बता कर शंकराचार्य भगवान सभी को आशीर्वाद देकर बरगवां की भूमि को पुण्य करके गए सभी ने जय जय कार के जय घोष लगाते हुए गगनभेदी हर हर महादेव कहे। कार्यक्रम में बरगवां अमलाई सोड़ाफैक्ट्री के सभी लोगो मे अपना अतुलनीय योगदान दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *