बरगवां के सिद्धबाबा पहाड़ पर हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन

बरगवां के सिद्धबाबा पहाड़ पर हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन
अमलाई।
नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 5 में डोंगरिया टोला स्थित सिद्धबाबा पहाड़ी पर नवनिर्मित एकादशमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव शुरू हो चुका है। काफी लंबे समय से सिद्धबाबा पहाड़ी पर एकादशमुखी हनुमान मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है और नगर वासियों इच्छा भी थी कि सिद्धबाबा पहाड़ी पर मंदिर के साथ साथ व्यवस्थाओं में इजाफा किया जाना चाहिए। हनुमान जयंती के अवसर पर विशाल कलश यात्रा  निकाली गई कलश यात्रा इंद्रानगर के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए सिद्धबाबा पहाड़ी पर पहुंची जिसमे हजारों की संख्या में नगरवासी श्रद्धालु उपस्थित हुए और जय श्रीराम के जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। बताया गया कि 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चलेगा। जिसमे चित्रकूट से आये पुरोहितों के साथ साथ स्थानीय पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा। कलश यात्रा में ठोल नगाड़ों और गुदुम के साथ अन्य उपकरणों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बताया गया कि 12 अप्रैल चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को दिव्य कलश यात्रा, पंचांग पूजन, देव आवाहन, जलाधिवास के बाद शाम को प्रसाद वितरण किया गया और रविवार 13 अप्रैल वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को पूजन, अन्नाधिवास, देव स्नपन के प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं सोमवार 14 अप्रैल वैशाख कृष्ण पक्ष द्वितीया को पूजन के बाद प्राण प्रतिष्ठा हवन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि मारुतिनंदन सेवा समिति द्वारा आयोजन किया जा रहा है। हनुमान जयंती के अवसर पर बरगवां के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भी विभिन्न आयोजन किये गए मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही मंदिर में तीन दिन पहले से मानस पाठ एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया यहां हनुमान जयंती के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग आते है। और दर्शन करते है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *