बरनाला में तीन महिलाओं ने 5 लाख रुपए ठगे:पहले परिचित को बुलाया, फिर कमरे में बंद कर कैश मांगा

बरनाला में तीन महिलाओं ने वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दो परिचितों से पांच लाख रुपए ठग लिए। सिटी थाना 2 के एसएचओ इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने शनिवार को बताया कि गांव हेड़ीके निवासी कुलविंदर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिलाओं की पहचान शिंदर कौर (हेड़ीके), सरबजीत कौर और हरजीत कौर (शेरपुर) के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता कुलविंदर सिंह ने बताया कि उनकी आरोपी महिलाओं से पहले से जान-पहचान थी। महिलाओं ने उन्हें बरनाला बुलाया। वह अपने दोस्त गुरप्रीत सिंह के साथ बरनाला पहुंचे। आरोपी महिलाएं उन्हें एक घर में ले गईं। वहां उन्होंने वीडियो बनाकर वायरल करने और बदनाम करने की धमकी दी। महिलाओं ने कुलविंदर की जेब से 13,000 रुपए और गुरप्रीत की जेब से 7,000 रुपए निकाल लिए। इसके बाद उन्होंने 5 लाख रुपए की मांग की। पीड़ित ने डर के मारे पैसे दे दिए। लेकिन आरोपियों का लालच खत्म नहीं हुआ और उन्होंने 2 लाख रुपए और मांगे। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ब्लैकमेलिंग, धमकी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस गिरोह में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। मामले की जांच जारी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *