पंजाब के बरनाला में देर रात दशहरा मेले के समापन के बाद एक युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बरनाला निवासी हीरा सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मेले के बाद ग्राउंड में कुछ अज्ञात युवकों के साथ हीरा सिंह का विवाद हो गया। इसी दौरान उन युवकों ने हीरा सिंह पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सिटी पुलिस स्टेशन 1 के एसएचओ लखविंदर सिंह ने बताया कि शव को सिविल अस्पताल बरनाला में रखवाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।