पंजाब के बरनाला में गांव सुखपुरा में बने 66 केवी ग्रिड पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 110 बैटरियां लूट ली गई। बदमाशों ने ग्रिड पर नाईट डयूटी दे रहे 2 कर्मियों को नशीला पदार्थ सूंघाकर उनसे मारपीट की। जब दोनों बेसुध हो गए तो बदमाशों ने उन्हें ग्रिड के कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने मारपीट करने के बाद ग्रिड से कई कीमती सामान और 110 बैटरियां लूट ली। सूचना मुताबिक करीब 10 लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली महिंद्रा गाड़ी में आए थे। उसी गाड़ी में वह बैटरियां लूट कर ले गए है। लुटेरे जब गाड़ी मेन सड़क पर ले जाने लगे तो अचानक गाड़ी पलट गई। आरोपी ग्रिड में खड़े छोटे हाथी को चोरी करके उसमें बैटरियां लाद कर फरार हो गए। पीड़ितों के आंख और चेहरे पर आई चोटें मौके पर मौजूद बिजली कर्मचारी मूलक सिंह और मनोज भाटी ने के चेहरे और आंख पर काफी चोट आई है। पीड़ितों ने कहा कि सारी रात उन्हें बार-बार नशीला पदार्थ सूंघा कर बदमाश बेहोश करते रहे। जब वे होश में आने की कोशिश करते तो उनसे मारपीट की जाती। उन्होंने यह भी बताया कि सुबह 3:30 बजे बिजली सप्लाई लेने आए किसान जग्गी सिंह गांव सतपुरा को भी बंधक बनाकर मारपीट की गई। ग्रिड में लूट की वारदात का पता लगते ही कई गांवों के किसान मौके पर पहुंच गए। लोगों का कहना है कि पुलिस की ढील का यह नतीजा है कि सरेआम सरकारी विभागों में लूटपाट हो रही है। उधर, पुलिस का दावा है कि जल्द लुटेरों को पकड़ लेगे।