बरनाला में महिला नशा तस्कर का मकान ढहाया:एसएसपी बोले- और भी कार्रवाई होगी, 15 से अधिक केस दर्ज है

पंजाब पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत बरनाला में बड़ी कार्रवाई की है। बरनाला के एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम के नेतृत्व में पुलिस ने नशा तस्कर के अवैध मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बरनाला बस स्टैंड की पिछली बस्ती में रहने वाली काली (चन्नण सिंह की पत्नी) और एक अन्य महिला पर एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। नगर सुधार ट्रस्ट की जांच में उनकी संपत्ति अवैध पाई गई थी। अवैध संपत्ति पर होगी कार्रवाई- एसएसपी एसएसपी आलम ने बताया कि पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। नशा बेचने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी और के पास ऐसी अवैध संपत्ति पाई गई तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट बरनाला का भी सहयोग रहा। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *