पक्खोवाल रोड पर मां भगवती जागरण का आयोजन पूरी श्रद्धा के साथ किया। सर्वप्रथम सुनीता विज परिवार द्वारा पूजन किया गया। इसके बाद मातारानी को नारियल भेंट और चुनरी अर्पित की गई। भजन गायक पवन बॉबी ने अति सुन्दर भेंटे गाकर सारी रात मातारानी का गुणगान किया। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, मईया जी तेरी बड़ी कृपा है, रंग बरसे दरबार मईया जी तेरे रंग बरसे, आदि भेंटे गाकर सभी भगतजनों को खूब नचाकर आनंदित कर दिया। महन्त मोनू शाह द्वारा तारारानी की कथा करके सुबह आरती के पश्चात सभी भगतो को हलवा चने का प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर सुनीता विज, शेरी विज, हर्ष वर्मा, हैरी विज, डॉ जे एल बस्सी, हैप्पी आदि मौजूद थे।