बर्थडे पार्टी में कटार के काटा केक -वीडियो:चाकू से ही पुलिस जवान को खिलाया केक, पुलिस कास्टेबल युवक के साथ डांस करते दिखा

राजधानी रायपुर में गुंडे बदमाशों को आए दिन धमकी भरा और दहशत फैलाने वाले वीडियों सोशल मीडिया में सामने आता है । जिसके खिलाफ पुलिस भी कार्रावई करती है। लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक धारदार कटार से बर्थडे केक काटते दिख रहा है। वही इस बर्थडे पार्टी पुलिस कास्टेबल भी शामिल हुआ है। वीडियो में युवक धारदार कटार से केक काटता रहा है। और उसी कटार से एटीट्यूड के साथ में कॉन्स्टेबल को केक खिला रहा है । इतना ही नहीं युवक चाकू को लहराते हुये पुलिस जवान के सामने ही गाने पर डांस करते दिख रहा है। कांस्टेबल वीडियो में बदमाश को गले लगाते और गाल चूम रहा है। युवक की पहचान साहिल रक्सेल के रुप में हुई है। मौदहापारा थाना क्षेत्र का मामला दरअसल ये पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे युवक का नाम साहिल रक्सेल बताया जा है। जिसका संबंध अपराध से जुड़े लोगो के साथ है। इसका वीडियो साहिल रक्सेल नाम की आईडी से शेयर भी किया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। जांच की जा रही है वही इस मामले में जब दैनिक भास्कर ने मौदहापारा थाना प्रभारी यामन देवांगन से बातचीत की तो उन्होंने ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। चाकू पकड़कर जो युवक केक काट रहा है उसके खिलाफ दर्ज अपराधों की जांच की जा रही है।वही वीडियो में जो कॉन्स्टेबल नजर आ रहा है। वह मौदहापारा थाना में पदस्थ नहीं है। इस संबंध में और भी जांच की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *