बर्ल्टन पार्क में नहीं लगेगी पटाखा मार्केट, नई जगह खोजने के आदेश

जालंधर| बर्ल्टन पार्क में केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त योजना के तहत 76 करोड़ रुपए से स्पोर्ट्स हब का निर्माण 11 जून से शुरू हो गया है। ये स्मार्ट सिटी परियोजना का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इसकी बारी सबसे अंत में आई है। अब इसे जून 2026 तक तैयार करने का टारगेट है। अब तक यहां दीपावली पर पटाखा मार्केट सजती रही है। लेकिन अब इसके लिए जगह नहीं बचेगी। मंगलवार को जालंधर के डीसी ने नगर निगम को शहरी क्षेत्र में उपलब्ध बड़े मैदानों या खाली स्थानों की लिस्ट 10 दिनों के भीतर भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि पटाखा बाजार के लिए नई जगह की पहचान की जा सके। दरअसल, पटाखों की बिक्री एक्सप्लोसिव एक्ट का हिस्सा है। हर साल फेस्टीवल सीजन में जब पटाखों का स्टाक कारोबारी खरीदते हैं तो उन्हें अपने गोदाम को आबादी से बाहर बनाना होता है। इसकी एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत परमिशन अनिवार्य है। यही वजह है कि पुराने बाजारों में पटाखों की बिक्री बंद करने के लिए बर्ल्टन पार्क में टेंपरेरी बाजार लगा दिया गया। मंगलवार को मीटिंग के बाद डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि हर साल दिवाली के त्यौहार के अवसर पर जालंधर शहर के बर्ल्टन पार्क में पटाखा बाजार लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस साल चूंकि उक्त स्थान पर निर्माण और जीर्णोद्धार का काम चल रहा है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से बर्ल्टन पार्क को अस्थायी पटाखा बाजार के लिए इस्तेमाल करना उचित नहीं होगा। पटाखा बाजार के लिए अन्य उपयुक्त स्थान चुनने पर जोर देते हुए डॉ. अग्रवाल ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निगम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में उपलब्ध बड़े मैदानों या खाली स्थानों की विस्तृत सूची तैयार कर 10 दिन के भीतर डीसी कार्यालय को भेजें, ताकि पटाखा बाजार के लिए नया स्थान चिन्हित किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सूची तैयार करते समय स्थान का अनुमानित आकार, परिवहन सुविधाएं, आस-पास की आबादी, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता आदि का विवरण भी दिया जाए। उधर, नगर निगम के पास अलग-अलग ऑप्शन बचे हैं। इनमें कपूरथला रोड, अर्बन एस्टेट, चहेड़ू, होशियारपुर रोड बचे हैं। जो आयोजन बर्ल्टन पार्क में होते हैं, इनका नगर निगम किराया लेता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *