भास्कर न्यूज | जालंधर नगर निकाय चुनाव को लेकर निगम भी सफाई व्यवस्था और विकास कार्य गुणवत्ता से कराने में जुटा है। वीरवार की सुबह जॉइंट कमिश्नर डॉ. सुमनदीप कौर बीएमसी चौक पर पहुंची। यहां पर उन्होंने चौक की सफाई कराई। इसके बाद जॉइंट कमिश्नर ने अलास्का चौक और लाडवोली रोड पर सफाई व्यवस्था को भी देखा। वहीं असिस्टेंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा और एक्सईएन सुखविंदर सिंह सुबह ही बर्ल्टन पार्क में पहुंचे। यहां पर बर्ल्टन पार्क की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य चल रहा है। मौके पर अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता चेक की।