बलरामपुर जिले के लरंगसाय पोस्टग्रेजुएट कॉलेज रामानुजगंज के 9 स्टूडेंट्स ने NET (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) एग्जाम पास की है। प्रिंसिपल और सभी प्रोफेसरों ने स्टूडेंट्स की बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जानकारी के मुताबिक, हिंदी से रूपवंती, रेखा सिंह, गीता सिंह, जयहबहादुर सांडिल्य, राजपति, दीपक ठाकुर और इतिहास से अमन कश्यप, राजनीति शास्त्र से गौतम और कामर्स से ब्रजेश प्रजापति शामिल हैं। प्रिंसिपल और सभी प्रोफेसरों ने बाकी स्टूडेंट्स को भी पास हुए स्टूडेंट्स से प्रेरणा लेने की बात कही है। बता दें कि NET परीक्षा पास करना उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में प्रवेश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है।जिससे स्टूडेंट्स के के लिए अध्यापन और शोध के नए द्वार खुलेंगे।