बलरामपुर जिले के सरकारी स्कूल में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है। 8वीं की छात्राओं ने बताया कि कई दिनों से टीचर मो. शाहिद उन्हें बैड टच करता था। 6 दिनों पहले अंग्रेजी की अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान भी टीचर ने छात्राओं से छेड़छाड़ की थी। छात्राओं द्वारा की गई शिकायत की जांच के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को प्रथम दृष्टया में सही पाया। इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। वहीं आरोपी शिक्षक के खिलाफ सनवाल थाने में FIR भी हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।