छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गुरुवार को नेशनल हाईवे- 343 पर तेज रफ्तार पिकअप बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह घटना लेंजुवा पोखरा के पास, डीएफओ बंगला बलरामपुर से लगभग 100 मीटर पहले हुई है। बाइक सवार युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय ओम प्रकाश के रूप में हुई है, जो पंचायत बरदर के ग्राम सुर्रा का निवासी है। सूचना मिलते ही यातायात विभाग की पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायल ओम प्रकाश को तत्काल जिला चिकित्सालय बलरामपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर और फिर वहां से रायपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस अज्ञात पिकअप वाहन की तलाश कर रही है।