बलरामपुर जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग की टीम बकाया वसूल करने रामानुजगंज स्थित राजकुमार राइस मिल पर पहुंची थी। इस दौरान राइस मिल के मालिक के मालिक पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बदसलूकी का आरोप लगाया है। राइस मिल पर 1 लाख 41 हजार 790 रुपए का बिल बकाया था। जिसके चलते विभाग ने मिल की बिजली आपूर्ति को काटने का निर्णय लिया। जिस पर राइस मिल संचालक बी .डी लाल गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। और एक कर्मचारी का कॉलर पकड़ लिया । घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने देर रात रामानुजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर रामानुजगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।