बलरामपुर में मवेशी तस्करी करते 2 तस्कर गिरफ्तार:16 मवेशियों को ले जा रहे थे तंलगाना, जंगल के रास्ते हो रही थी तस्करी

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बुधवार को तारलागुड़ा थाना पुलिस ने दो मवेशी तस्करों में पकड़ा है। जो कि 16 मवेशियों को तेलंगाना ले जा रहे थे। तीन दिन पहले भी 83 मवेशियों के साथ 7 तस्करों को भी हिरासत में लिया गया था। जानकारी के मुताबिक, मिनकापल्ली-अन्नाराम पहाड़ी मार्ग से कुछ लोग मवेशियों को तेलंगाना राज्य के मुलगू क्षेत्र की ओर हांककर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना बल ने कार्रवाई करते हुए ग्राम कोत्तूर के पास जंगल मार्ग में दबिश दी। यहां से दो आरोपियों को मवेशियों के साथ पकड़ा गया। मोतीलाल (37) और रामसिंह (65) को पकड़ा। जो कि तेलंगाना के रहने वाले हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने मवेशियों को तारलागुड़ा सरपंच और सचिव के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तस्करों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *