छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की रात धमनी रामचंद्रपुर वन परिक्षेत्र के सिलाजू और दोलंगी गांव में हाथियों के दल ने तोड़फोड़ की। हाथियों ने एक किसान के घरों को तहस-नहस कर दिया। जानकारी के मुताबिक हाथियों ने सिलाजू में रतु पंडो के घर को क्षतिग्रस्त किया है। घर में रखे बर्तन और खाने-पीने के सामान को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी उनके घरों में घुसकर अनाज और अन्य सामान बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीणों में भय का माहौल ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। वन विभाग हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। सतर्क रहने की अपील वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। वन विभाग का कहना है कि जल्द ही इन हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ा जाएगा।