पंजाब में 21 दिसंबर को नगर निगम तथा नगर कौंसिल के चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक का समय चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है। आज 9 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब तक 10 उम्मीदवार अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। एसडीएम बलाचौर प्रीतिइंदर सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर को एक उम्मीदवार, 11 दिसंबर को 9 उम्मीदवार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाए हैं। जिनमें वार्ड नंबर 2 से हरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 5 से रोबिन सैनी उर्फ लाडी, वार्ड नंबर 5 से गुरप्रीत कौर, वार्ड नंबर 6 से अजय कुमार तथा संगीता रानी, वार्ड नंबर 7 से अलका शर्मा, वार्ड नंबर 8 से परमिंदर कुमार तथा मीना रानी, वार्ड नंबर 13 से बलजीत कौर शामिल है। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख है।


