बलौदाबाजार में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपए की नकली शराब जब्त की है। ग्राम चौरंगा सिमंगा के एक कोठार से 106 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी चूरन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। 19 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में 5088 पाव नॉन-ड्यूटी पेड देसी मसाला मदिरा मिली। इसकी कुल मात्रा 915.84 बल्क लीटर है। जब्त की गई शराब की बाजार कीमत 5,08,800 रुपये आंकी गई है। आरोपी चूरन वर्मा के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) और 36 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय की हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश और कलेक्टर दीपक सोनी तथा जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में की गई। इस ऑपरेशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश सिंह, सिमगा सर्किल प्रभारी मनराखन नेताम और भाटापारा सर्किल प्रभारी दिनेश कुमार साहू की टीम शामिल थी। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।