बलौदाबाजार में राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत भाटापारा और पलारी राजस्व अनुभागों से कुल 1055 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 24.99 लाख रुपए है। जानकारी के अनुसार, भाटापारा अनुभाग में एसडीएम श्यामा पटेल के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान सूरजपुरा स्थित भव्य ट्रेडर्स से 28 क्विंटल (66,332 रुपए) अवैध धान जब्त किया गया। खैरा के माखन गिरि गोस्वामी से भी 16.40 क्विंटल (38,851 रुपए) अवैध धान बरामद हुआ। सबसे बड़ी कार्रवाई रिद्धि सिद्धि एग्रो इंडस्ट्रीज के गोदाम पर हुई, जहां से 1000 क्विंटल (23,74,183 रुपए) अवैध धान जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया। इसी प्रकार पलारी अनुविभाग में भी टीम सक्रिय रही। यहां ग्राम जर्वे स्थित जलेश्वर साहू की दुकान से 11.2 क्विंटल (25,760 रुपए) अवैध धान जब्त किया गया। जब्त किए गए इस धान को ग्राम जर्वे के बालकदास को सुपुर्द किया गया है। प्रशासन ने बताया है कि धान खरीदी में बिचौलियों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह निगरानी अभियान लगातार जारी रहेगा।


