बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडा में रेत से भरे हाईवा ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय खीलेश कुमार वर्मा के रूप में हुई। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। घटना 15 दिसंबर दोपहर 3 बजे की है। मृतक खीलेश वर्मा ग्राम मुंडा के मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित एक पान ठेले के पास खड़ा था। इस दौरान कसडोल की ओर से आ रही तेज रफ्तार रेत से लदी हाईवा ने लापरवाहीपूर्वक ओवरटेक करते हुए खीलेश को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का आधा शरीर कुचल गया, और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हाईवा चालक फरार दुर्घटना के बाद आरोपी चालक हाईवा को लाहोद गांव में छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हाईवा को जब्त कर लिया और उसे पुलिस थाना में खड़ा कर दिया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन और चक्काजाम दुर्घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग पर लकड़ियां और अवरोधक रखकर चक्काजाम कर दिया। वे मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन लगभग तीन घंटे तक चला, जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने 25 हजार देकर किया मामला शांत घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की और आश्वासन दिया कि आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया। लगातार हो रही हैं रेत गाड़ियों से दुर्घटनाएं मुंडा और आसपास के क्षेत्रों में रेत गाड़ियों की वजह से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। 14 दिसंबर की रात को भी इसी क्षेत्र में रेत से भरी गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत परिवहन में लगे वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से जान-माल का नुकसान हो रहा है। लवन थाना प्रभारी केशर पराग बंजारे ने बताया, ‘ग्राम मुंडा में रेत से भरी हाईवा की टक्कर से युवक की मौत हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था, जिन्हें समझाइश देकर शांत किया गया। परिजनों को 25,000 रुपए की सहायता राशि दी गई है और वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।’