बलौदाबाजार में 5 साल पुरानी रंजिश में चरवाहे की हत्या:खेत में फसल चराने के विवाद में नशे में धुत आरोपी ने लोहे की रॉड से किया वार, गिरफ्तार

बलौदाबाजार के पलारी में एक पुराने विवाद का खूनी अंत हो गया। बोईरडीह गांव में 40 वर्षीय तोरण कुर्रे ने 41 वर्षीय चरवाहे राजू यादव की हत्या कर दी। यह विवाद 5 साल पुराना था, जब राजू ने तोरण के खेत में फसल चरा दी थी। 17 जुलाई की सुबह नशे में धुत तोरण ने राजू से झगड़ा किया। फिर दोपहर करीब 12 बजे वह घर से लोहे की नुकीली रॉड लेकर आया। समोदा नहर के पास खड़े राजू पर पीछे से वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से राजू की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने जुर्म कबूला थाना प्रभारी हेमंत पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत जांच शुरू की। मौके का मुआयना किया और गवाहों के बयान लिए। सबूतों के आधार पर आरोपी तोरण को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधी को सजा मिलेगी और गांव में कानून व्यवस्था बनी रहेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *