खालसा कॉलेज फॉर वीमेन के प्रांगण में नाद प्रगास संस्था द्वारा 3 से 5 मार्च तक उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर समेत भारत के विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अकादमिक शोध संस्थानों के शोधार्थी, स्टूडेंट्स और प्रतिष्ठित विद्वान भाग लेंगे। संस्था के सचिव वरिंदरपाल सिंह ने 3 दिवसीय कार्यक्रम के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु के स्वागत में विशेष रूप से बसंत राग वादन और गायन का भी आयोजन होगा। वहीं स्टूडेंट्स को कोमल कलाओं की ओर आकर्षित करने के लिए लकड़ी कारीगरी, पारंपरिक वाद्ययंत्र, अक्षरकारी, चित्रकला, फोटोग्राफी के साथ-साथ शोध और चिंतन से संबंधित पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।