महासमुंद| बसना के आदियोगी शिव मंदिर में आज बुधवार को महाशिवरात्रि पर महादेव की विशेष पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन होगा। शिव भक्तों और सनातन धर्मियों के लिए यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में पारंपरिक झांकी भूत प्रेत के साथ सिद्धेश्वर शिव मंदिर से आदियोगी शिव मंदिर तक संध्या 6 बजे बारात निकलेगी। इस अवसर पर समस्त शिवभक्तों को शिव बारात में शामिल होने का शुभ अवसर प्राप्त होगा। आशीर्वाद समारोह एवं प्रीति भोज का आयोजन समय रात्रि 8 बजे से मंदिर में किया जाएगा। शास्त्रीय मान्यता व परंपरा के अनुसार आज के दिन बाबा भोलेनाथ का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था, इसलिए औघड़दानी बाबा भोलेनाथ के भक्त शिवभक्ति में सराबोर होकर शिव बारात निकालकर व व्रत रखकर अभिषेक करके मस्ती में आकर शिवरात्रि पर्व मनाते हैं। फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनायी जाती है। शिवभक्तों के लिए शिवरात्रि का व्रत व भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी है। महाशिवरात्रि शिव और शक्ति का मिलन का दिन है।