बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय आयोजन की शुरुआत:सरेंडर्ड नक्सली, दिव्यांगों ने भी लिया हिस्सा; फाइनल गेम्स के दिन आएंगे शाह

छत्तीसगढ़ के बस्तर में संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार 13 दिसंबर से शुरू हो गया है। जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम में 3 दिनों तक बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल समेत अन्य गेम्स होंगे। 15 दिसंबर को फाइनल होगा, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। दरअसल, इस बस्तर ओलंपिक में संभाग के सातों जिले के अलग-अलग खेलों के करीब 3 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं। जिसका सारा बंदोबस्त जिला प्रशासन की तरफ से किया गया है। प्रशासन की माने तो इस आयोजन में करीब 300 आत्मसमर्पित नक्सली हैं। इसके साथ ही नक्सल घटना में दिव्यांग हुए कुल 18 खिलाड़ी भी अलग-अलग गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं। जगदलपुर में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित बस्तर ओलंपिक में इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम, क्रीड़ा परिसर धरमपुरा एवं खेलो इंडिया सेंटर पंडरीपानी को चिन्हांकित किया गया है। इसमें वॉलीबॉल, कराते, वेट लिफ्टिंग, बैडमिंटन इवेंट्स का आयोजन इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में हो रहा है। वहीं क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में कब्बडी, खो-खो, तीरंदाजी, एथेलेटिक्स और रस्साकसी प्रतियोगिता हो रही है। वहीं खेलो इंडिया सेंटर पंडरीपानी में हॉकी का गेम किया जा रहा है। साथ जी फुटबॉल मैच इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम और सिटी ग्राउंड में आयोजित किया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *