छत्तीसगढ़ में बस्तर के हर एक जिले के अंदरूनी गांवों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। बस्तर से सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात की। उनसे मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने के साथ-साथ डाक घरों में स्थानीय लोगों की भर्ती की भी मांग की है। सांसद ने कहा कि ये सुविधा जरूरी है। सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर बस्तर के अन्य विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों की समस्याओं से मंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि, बस्तर के गांव-गांव में मोबाइल कनेक्टिविटी की जरूरत है। ताकि लोग एक दूसरे से भी जुड़ पाएं। वहीं सांसद की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी हर मांग पूरी होगी। ये है 3 मांग