बस्तर को राज्य स्तर पर आकांक्षी जिला का गोल्ड मेडल:तोकापाल को आकांक्षी ब्लॉक के लिए कांस्य पदक; CM ने दो कलेक्टर को किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले को राज्य स्तरीय आकांक्षी जिला में गोल्ड मेडल मिला है। वहीं बस्तर जिले के ही तोकापाल ब्लॉक को आकांक्षी ब्लॉक में कांस्य पदक दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के पूर्व कलेक्टर विजय दयाराम के. और वर्तमान कलेक्टर हरीश एस. को पदक दिया है। दरअसल, नीति आयोग की तरफ से संचालित आकांक्षी जिला और ब्लॉक का संपूर्णता अभियान के तहत चिन्हांकित 6 सूचकांकों में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए पदक दिए गए हैं। रायपुर स्थित सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण किया गया है। 6 इंडिकेट के तहत हुए काम कलेक्टर हरीश एस ने बताया कि, नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी विकासखंड के अंतर्गत संपूर्णता अभियान 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक संचालित किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य 6 सूचकांकों में संपूर्णता प्राप्त करना था। जिसमें स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत 6 इंडिकेटर में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना था। ये काम हुए संपूर्णता अभियान के तहत कृषि विभाग ने 8500 किसानों का स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाकर वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सातों ब्लॉक में एएनसी पंजीयन के तहत 1922 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया। शिशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण के तहत सातों ब्लॉक में 1801 शिशुओं का टीकाकरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के ने पूरक पोषण के तहत जिलें के 7894 को पूरक पोषण आहार उपलब्ध करवाया गया। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने 177 स्कूलों में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की गई। समग्र शिक्षा के माध्यम से पाठ्यपुस्तकों का वितरण सुनिश्चित किया गया। इस संपूर्णता अभियान के सफल संचालन के लिए सकारात्मक परिणाम के साथ बस्तर जिले में महत्वपूर्ण चरण को पूरा किया है। इस अवधि में सभी 6 इंडिकेटर पर कार्य करते हुए ग्रामीण एवं अंदरूनी क्षेत्र मे लाभार्थियों को सेवा प्रदान किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *