बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

भास्कर न्यूज | राजनांदगांव झीरम घाटी के शहीद और बस्तर टाइगर के नाम से प्रसिद्ध महेन्द्र कर्मा की जयंती पर मंगलवार को सतनाम भवन, नंदई चौक में कांग्रेसजनों ने संगोष्ठी सभा कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. कर्मा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि महेन्द्र कर्मा दंतेवाड़ा से विधायक, बस्तर से सांसद और छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके थे। वे निर्भीक नेता थे। 25 मई 2013 को परिवर्तन यात्रा के दौरान नक्सली हमले में उनका बलिदान हुआ। वे बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हमेशा समर्पित रहे। कांग्रेसजन उन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीकिशन खंडेलवाल, कमलजीत सिंह पिन्टू, पदम कोठारी, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, दिनेश शर्मा मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *