माझीमियां पुल से सकी नाले में गिरे गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली की नीचे दबे जाने से चालक बलजीत के मौत होने के मामले में सामने आया कि अज्ञात बस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारी थी। अजनाला पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में प्रेमवीर सिंह निवासी माझीमियां ने बताया कि बलजीत सिंह गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली को शुगर मिल लेकर जा रहा था। शाम 6 बजे जब सकी पुल पर पहुंचा तो ट्रैक्टर ट्राली में एक बस ने टक्कर मार दी। जिस दौरान गन्ने सहित ट्रैक्टर ट्राली पुल से नाले में गिर गया। चालक बलजीत गन्ने के नीचे दब गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे को जांच शुरू कर दी है। उधर, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बीते शनिवार को सकी नाला ब्रिज पर ट्रैक्टर व बस की टक्कर से जान गंवाने वाल किसान बलजीत सिंह (42) के पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। परिजनों के साथ दु:ख साझा किया। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचने पर देखा तो सामने आया कि हादसे का कारण सकी नाला पुल की चौड़ाई कम होना है जिसे चौड़ा करवाएंगे। जब किसी परिवार में कमाने वाले सदस्य की मौत हो जाए तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। साथ ही आर्थिक रूप से टूट जाते हैं। सरकार उनकी यथासंभव मदद करे तैयार है। जहां भी जरूरत होगी पीड़ित परिजनों के साथ 24 घंटे खड़े रहेंगे।