भास्कर न्यूज | चित्तरंजन चित्तरंजन बस स्टैंड पर केंद्रीय खुफिया शाखा ने छापेमारी कर चोरी का सामान बरामद किया है। चोरी के आरोप में शुक्रवार को छह आरोपियों को पकड़ा गया था उनके निशानदेही पर आगे की कार्रवाई की गई। कार्रवाई का नेतृत्व आईपीएफ सीआईबी नरेंद्र सिंह ने किया। सभी को चित्तरंजन थाना को सौंपा गया। इनमें से दो मुख्य आरोपी दीपक साव उर्फ छोटू और सुरेंद्र हरि उर्फ नाथु को पुलिस ने रिमांड पर लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी के सामान की जानकारी दी। शुक्रवार रात 12:25 बजे चित्तरंजन थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम ने दीपक साव के घर के पास झाड़ियों से चोरी का पूरा माल बरामद किया। ज्ञात हो कि अभियुक्तों ने निर्माणाधीन जल टंकी से कीमती सामान की चोरी किया था। छापामारी टीम में आईपीएफ सीआईबी नरेंद्र सिंह, एएसआई सुधीर कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश दास, अजीत चौधरी, कांस्टेबल विपिन कुमार, सन्नी यादव, सरोज कुमार और एसपी सिंह शामिल थे।