बस स्टैण्ड के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के विरूद्ध लामबंद हुए नागरिक
कलेक्टर को ज्ञापन दे दुकान को अन्यत्र किए जाने की मांग
कोतमा। नगर के नागरिकों ने आज जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर हर्षल पंचोली को कोतमा बस स्टैंड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को अन्यत्र हटाए जाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा है। ज्ञापन कर्ताओं में भारी संख्या में महिला और बच्चे भी मौजूद थे। कोतमा नगर वासियों का कहना है कि अनूपपुर रोड की ओर जाने वाला मार्ग जो कि पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग था वर्तमान में भी अत्यधिक व्यस्त है इस क्षेत्र के आसपास रहने वाले नागरिक शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं। परंतु पिछले 5 वर्षों से यहां अंग्रेजी शराब की दुकान का संचालन हो रहा है, जोकि सरकारी नियमों के विरूद्ध है। क्योंकि यह दुकान रिहायशी इलाके में स्थित है। मोहल्ले में दो महत्वपूर्ण बैंक, स्टेट बैंक और एच.डी.एफ.सी. बैंक भी स्थित है, जिससे यहां ग्राहकों की आवाजाही बनी रहती है। दीपावली के दिन, शराब के नशे में एक बड़ी लड़ाई हुई थी, जिसका उल्लेख कई स्थानों पर है आए दिन शराब पीकर लोग मारपीट करते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। जिससे स्थानीय लोगों को अत्यधिक परेशानी होती है। रात में शराब की बिक्री के कारण आसपास के लोग रात भर शराब पीकर उपद्रव करते हैं, जिससे लड़ाई झगडे का माहौल बना रहता है। यहां अपराधी तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे स्थानीय महिलाओं और बच्चों-बच्चियों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। कब-कहां कौन सा अपराध हो जाए यह कोई नहीं जानता। बस स्टैण्ड के निवासियों के बीच हमेशा भय का वातावरण बना रहता है। इस समस्या का समाधान निकालने और शराब की दुकान को स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई है।
नागरिकों का यह है तर्क
इस मार्ग का उपयोग छत्तीसगढ और बिहार के आने-जाने वाले लोग भी करते हैं जिससे यहां गतिविधियां बढ़ जाती हैं। आपसे अनुरोध है कि इस आवेदन पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। शराब की दुकान रिहायशी इलाके में स्थित है, जो सरकारी नियमों का उल्लंघन है। इस क्षेत्र में दो बैंक भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक है, जिससे ग्राहकों की आवाजाही रहती है।दीपावली के दिन शराब के नशे में एक बड़ी लड़ाई हुई थी। शराब पीकर लोग अक्सर मारपीट करते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। रात में शराब की बिक्री से आसपास के लोगों को परेशानी होती है और लडाई झगड़े का माहौल बना रहता है। अपराधी तत्वों की उपस्थित के कारण महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। छत्तीसगढ़ और बिहार से आने-लाने वाले लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं जिससे गतिविधि बढ़ जाती है।