बहनों ने बांधी राखी तो कोहली बोले – महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता

रक्षाबंधन के पावन पर्व के अगले दिन जालंधर सेंट्रल हलके के आप इंचार्ज नितिन कोहली ने बहनों के लिए दो जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में बहनों ने स्नेह और विश्वास का बंधन बांधा। आदर्श नगर के गीता मंदिर और ढिल्लों पैलेस (रामामंडी) में आयोजित ये कार्यक्रम महिला सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति समर्पित रहा। दोनों कार्यक्रम स्थलों पर सुबह से ही बहनों का उत्साह चरम पर था। बहनों ने जब कोहली की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधा तो बदले में उन्होंने वचन दिया कि उनकी आन, बान और शान की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने इस पहल को राजनीति से परे, पंजाब सरकार की महिला सशक्तिकरण की नीति का जमीनी प्रतिबिंब बताया और मातृशक्ति के सम्मान को सर्वोच्च स्थान देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम को सफल बनाने में आम आदमी पार्टी के पार्षदों, ब्लॉक प्रधानों, उपप्रधानों, ब्लॉक सदस्यों के अलावा अन्य वर्करों का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, आप के पूर्व मेयर जगदीश राज राजा, मैडम शोभा भगत(जिला प्रेजिडेंट वूमेन सेल), डॉ. अमित(सेंट्रल हलका को-ऑर्डिनेटर), काकू आहलुवालिया, तरुण सिक्का, तरनदीप सिंह सनी, धीरज सेठ, संजीव त्रेहन, जतिन गुलाटी, निखिल अरोड़ा, धीरज सेठ, संजीव त्रेहन, गोल्डी मरवाहा, सुभाष शर्मा, दीपक, सोनू चड्ढा, प्रवीण पब्बी, मैडम गुरप्रीत कौर, विकास, सनी कल्याण एसके, अजय चोपड़ा, कार्तिक सहोता, मनमोहन राजू, हरजीत सिंह हैप्पी मिन्हास, राजीव गिल, गंगा देवी, लव रोबिन, विक्की तुलसी, लगनदीप सिंह, अमरदीप कीनू, प्रवीण पहलवान मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *