बोकारो | चंदनकियारी थाना में मंगलवार को चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न थाना व ओपी प्रभारी के साथ बैठक की। इस दौरान झाबरा गांव में तीन दिन पूर्व पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक के मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है। देखने व उसकी परिस्थिति से वह विक्षिप्त जान पड़ता है। ऐसे में पहले उसका इलाज चंदनकियारी सीएचसी में कराया गया। लेकिन उसकी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। उसे इलाज के लिए कांके मेंटल अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। इलाज के बाद उससे पूछताछ कर उसका सत्यापन कराया जाएगा।