बांग्लादेश में हिंदू महिला से रेप कर वीडियो वायरल किया:रथ यात्रा वाले दिन घर का दरवाजा तोड़कर घुसे आरोपी; 5 लोग गिरफ्तार

बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले के मुरादनगर इलाके में एक 25 साल की हिंदू महिला के साथ रेप और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रथ यात्रा के दिन एक हिंदू परिवार के घर में कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय पास के एक अन्य हिंदू घर में यह वारदात हुई। यह जगह राजधानी ढाका से लगभग 66 किलोमीटर दूर है। रेप का मुख्य आरोप फज्र अली (38) पर है, जो पश्चिम परा, पांचकिट्टा गांव का रहने वाला है और BNP पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हालांकि उसकी BNP में कोई औपचारिक भूमिका की पुष्टि नहीं हुई है। यह घटना उस समय हुई जब देश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले, मंदिरों की तोड़फोड़ और लूटपाट के खिलाफ हिंदू समुदाय प्रदर्शन कर रहा है। 15 दिन पहले अपने मायके आई थी विक्टिम विक्टिम ने खुद मुरादनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। शिकायत में उसने बताया कि वह 15 दिन पहले अपने मायके आई थी। गुरुवार रात करीब 10 बजे, आरोपी फज्र अली उसके घर आया और दरवाजा खोलने को कहा। जब उसने मना किया, तो आरोपी ने जबरदस्ती दरवाजा तोड़ दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने फज्र अली को रंगे हाथों पकड़ा, लेकिन वह जल्दी वहां से भाग निकला। पड़ोस में रहने वाले सजीब ने बताया कि जब यह घटना हुई, तो वे पास में एक कार्यक्रम देख रहे थे। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था पीड़ित की मौसी ने आकर बताया कि उसके घर में कुछ गलत हो रहा है। जब वे लोग वहां पहुंचे तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ था और फज्र अली महिला के साथ जबरदस्ती कर रहा था। लोगों ने महिला को बचाया। इस बीच आरोपी फरार हो गया था। पीड़ित के मामा ने कहा, ‘इस घटना के बाद हम बहुत डर में हैं। आज मेरी भांजी के साथ ऐसा हुआ, कल हमारे घर में किसी और के साथ भी हो सकता है। हमें न्याय चाहिए और सुरक्षा भी।’ मुरादनगर थाने के प्रभारी अधिकारी जाहिदुर रहमान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता ने खुद शिकायत दर्ज कराई है। हिंदू धार्मिक स्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा
बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से भारत विरोधी भावनाओं को बल मिला है। इसके अलावा अल्पसंख्यकों से जुड़े धार्मिक स्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ————————- ये खबर भी पढ़ें… बांग्लादेश में हिंदू नेता की पीट-पीटकर हत्या:पत्नी ने बताया- घर से उठा ले गए थे बांग्लादेश में अज्ञात लोगों ने एक बड़े हिंदू नेता की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल में भाबेश चंद्र रॉय (58) को उनके घर से किडनैप किया गया और पीट-पीटकर मार डाला गया। वे बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की बीराल इकाई के उपाध्यक्ष थे। हिंदू समुदाय में उनकी बड़ी पकड़ थी। पुलिस ने बताया कि वे ढाका से 330 किमी दूर दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव के रहने वाले थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *