बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगा कबीरपंथियों का मेला:8 हजार लोगों ने कबीर चबूतरा और कबीर गुफा के दर्शन किए

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में कबीर गुफा और कबीर चबूतरा है। हर साल अगहन पूर्णिमा पर यहां मेला लगता है। शनिवार को अगहन पूर्णिमा होने के कारण यहां मेला लगा। इस दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित देशभर से कबीर पंथी यहां दर्शन करने पहुंचे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक दिलीप मराठा ने बताया कि कबीर गुफा दर्शन यात्रा में लगभग 8 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। शिष्य धर्मदास के बुलावे पर आए थे कबीर बता दें कि कबीर चबूतरा और कबीर गुफा बांधवगढ़ के कोर एरिया ताला परिक्षेत्र के पहाड़ पर है। माना जाता है कि यहां कबीरदास अपने शिष्य धर्मदास के आमंत्रण पर बांधवगढ़ आए थे। बाद में यहीं से अमरकंटक गए थे। उनके आगमन के प्रमाण के तौर पर बांधवगढ़ और अमरकंटक दोनों ही स्थानों पर कबीरा चबूतरा बना हुआ है। बांधवगढ़ की गुफा में बैठकर कबीर ने कई दोहों और पदों की रचना की, जो बाद में उनके शिष्यों ने संगृहीत कर ग्रंथ में शामिल किया। मेले में सुरक्षा को लेकर अधिकारी-कर्मचारी तैनात इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर यहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम, राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, डॉग स्क्वाॅड और हाथी दल तैनात थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *