बांसवाड़ा में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत, मासूम की मौत:हादसे में 6 लोग घायल हुए, एमजी हॉस्पिटल में इलाज जारी

बांसवाड़ा में रविवार की देर शाम एक ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक 3 साल के मासूम की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हादसा बांसवाड़ा- जयपुर मार्ग पर सुरपुर स्कूल के पास देर शाम को हुआ। ट्रक और ऑटो में आमने- सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार 7 लोग घायल हो गए। उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल (एमजीएम) लाया गया, जिनमें से अस्पताल में डॉक्टरों ने एक 3 साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस के एसआई रामलाल ने बताया- हादसे में 3 साल के हितेश पुत्र विकास, निवासी साग तलाई की मौत हो गई। मासूम के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं ​अन्य घायलों का अस्पताल के वार्ड में इलाज जारी है। घायलों में ​प्रभु और दिनेश निवासी झातला, ​दीपिका, सविता और काली पत्नी अर्जुन निवासी सागतलाई के अलावा ​कैलाश पुत्र जीवणा निवासी अमरथुन शामिल है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे बांसवाड़ा- जयपुर मार्ग पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की भीड़ को दूर कर मार्ग को सुचारू करवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *