बांसवाड़ा में वनेश्वर महादेव और समाईमता में चलाया स्वच्छता अभियान:भाजपा सरकार के दो 2 साल पूरे होने पर हुआ आयोजन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण होने के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत बांसवाड़ा शहर में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार दोपहर 12 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे वनेश्वर महादेव मंदिर परिसर और समाई माता मंदिर परिसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया गया। ​इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य धार्मिक स्थलों को साफ-सुथरा बनाए रखने के साथ ही आमजन के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाना रहा। ​स्वच्छता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने मंदिर परिसरों, आसपास की सड़कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों की गहन सफाई की। इस दौरान स्वच्छता जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से लोगों को स्वच्छता अपनाने और पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। ​कार्यक्रम में जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजीव त्रिवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अधिकारियों ने इस अवसर पर आमजन से अपील की कि वे अपने शहर और धार्मिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इस अभियान में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *