बांसवाड़ा में सड़क हादसे में युवती की मौत, युवक घायल:दाहोद रोड पर मकोड़िया पुल के पास डिवाइडर से टकराई थी कार

शहर के राजतालाब थाना क्षेत्र स्थित मकोड़िया पुल के पास बीती रात साढ़े 9 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में गाड़ी में एक युवती और एक युवक गंभीर घायल हो गए। लोगों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर युवती को रेफर कर दिया गया। इस बीच इलाज के लिए उदयपुर ले जाते समय युवती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवती मुस्कान खत्री पुत्री महेंद्र खत्री निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बासंवाड़ा अपने मित्र कंवलजीत के साथ कार में दाहोद रोड पर मकोड़िया पुल की तरफ आ रही थी। इस दौरान सामने एक सुअर आ गया, जिसके कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा कर 3 पलटी खा गई। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई। दोनों को घायल हालत में शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां युवक को प्राथमिक इलाज के बाद भर्ती कर लिया। वहीं युवती की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बीच परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां से इलाज के लिए उदयपुर ले जाते समय रास्ते में ही युवती की मौत हो गई। बाद में शव को बांसवाड़ा एमजी अस्पताल की मॉर्च्युरी में लाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। राजतालाब थाने के एएसआई अब्दुल हकीम ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *